देवास जिले के बरोठा के पास शुक्रवासा के जंगल में ट्री हाउस बनाकर रह रहे संदिग्ध युवक-युवतियों के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। करीब 10 युवक-युवतियों ने जंगल में एक आदिवासी की जमीन पर ट्री हाउस सहित अन्य निर्माण किए और यहां लम्बे समय से रह रहे थे।