हरियाणा सीईटी 2025: अंबाला में 19 परीक्षा केंद्र, मुफ्त बस सेवा

Wait 5 sec.

Ambala News: अंबाला उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि अंबाला जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर सुरक्षा के पूरे इंतजामात किए गए हैं.145 बसें अंबाला जिले से चलाई जाएंगी. जहां पर भी छोटे बस स्टैंड है जैसे नारायणगढ़, बराडा क्षेत्र उन सभी से भी बस का प्रावधान किया गया है.