बीजेपी नेता और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी 2024 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद से राजनीति में ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रही हैं. इस बीच उन्होंने अपने पॉलिटिकल कमबैक को लेकर बड़ा दिया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि पार्टी उन्हें कब कोई जिम्मेदारी दे देगी ये वो भी नहीं जानती हैं.2025 में भी लड़ सकती हूं चुनाव- स्मृति ईरानीआजतक से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी 2029 के लोकसभा में ही नहीं, बल्कि पहले भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. उन्होंने कहा, "पार्टी 2029 में ही क्यों मुझे कहीं से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी. उससे पहले ही पार्टी 2026 में या 2025 में भी बोल सकती है. मेयर, सांसद या विधायक कोई भी चुनाव हो मेरी बात आती ही है." इस दौरान उन्होंने साफ किया कि वह अभी राजनीति से रिटायर नहीं होंगी.अमेठी में चुनावी हार पर क्या बोलीं स्मृति?पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद के जरिए उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित किया और पार्टी कब कहां क्या दायित्व देगी ये उन्हें नहीं पता है. उन्होंने कहा, "अमेठी सामाजिक समीकरण ऐसा है कि वहां गांधी परिवार को हराना काफी मुश्किल था. इसके बावजूद मैंने वो सीट चुनी." उन्होंने बताया कि 2014 में वह अमेठी से हारी, लेकिन हार नहीं मानी और अगले पांच साल तक वहां काम किया, जिसके बाद जनता ने उन्हें 2019 में मौका दिया.ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री?ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से एक भी एक्टर ने पाकिस्तान के खिलाफ बयान नहीं दिया. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऑपरेशन सिदूर को लेकर कहा. मेरा मानना है कि भारत के हर नागरिक का यह अधिकार है कि वह न सिर्फ अपनी सेना पर गर्व करे, बल्कि उनके शौर्य और पराक्रम को नमन करे. अगर भारतीय सेना के पराक्रम को हम वंदनीय बनाते हैं और विपक्ष को उससे कोई दुर्भाव है तो यह खेदजनक है. ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन, राघव चड्ढा से लेकर जस्टिस वर्मा तक... वो मुद्दे, जिन पर जगदीप धनखड़ ने पार कर दी 'लक्ष्मण रेखा'