साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस... DCP रियाज इकबाल की फेक Facebook Id बना मांगे रुपये

Wait 5 sec.

राजधानी में एक बार फिर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर ठगी का प्रयास किया है। इस बार ठगों ने शहर के आइपीएस अधिकारी डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल के नाम से दो फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग शुरू कर दी।