Lal Chenge Bhaji Benefits: लाल चेंज भाजी का रस मधुर कसाय होता है. यह भाजी दिखने में चिकनी और गीली होती है. इसके नियमित सेवन से शरीर अंदरूनी मजबूत होता है और यह खासकर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो ज्यादा ही दुबले-पतले होते हैं.