Reported by:Aditya RajEdited by:Avinash ThakurAgency:News18 BiharLast Updated:July 23, 2025, 23:58 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनXमुजफ्फरपुर के कांवरियों के लिए इस बार सावन कुछ खास बन गया है। शहर का नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर एक ऐसा डिजिटल तोहफा लेकर आए हैं जो कांवरियों की यात्रा को और भी सरल, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण बना देगा। इस अनोखे तोहफे का नाम है \’श्रावणी मेला ऐप\’, जिसे अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।इस ऐप के जरिए कांवरिया अब एक दूसरे से जुड़ सकते हैं, कांवरिया पथ की दिशा जान सकते हैं, रास्ते में आने वाले ठहराव स्थल, भोजन की दुकानें, मंदिर तक का मार्ग, पास के पुलिस स्टेशन, और आपातकालीन सेवाओं और मेला में खोया पाया सभी तरह की पूरी जानकारी एक क्लिक पर हासिल कर सकते हैं।लेकिन इससे भी खास है इस ऐप का \”नंदी फीचर\”, जो बोलने पर काम करता है। अगर कोई कांवरिया टाइप नहीं कर सकता, तो बस नंदी पर बोलिए अपनी बातों को वह सुनकर आपको आपके शिव तक पहुंचा देगा। इसके साथ ही ऐप पर मंदिर तक का रास्ता दिखाता है। जैसे एक डिजिटल साथी, जो हर मोड़ पर साथ है।इस ऐप के माध्यम से घर बैठे बाबा गरीबनाथ का वर्चुअल दर्शन भी अब संभव हो गया है। यही नहीं, ऐप के ज़रिए आप देश के 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन भी कर सकते हैं वो भी बिना लंबी लाइन और भीड़भाड़ के।नगर आयुक्त विक्रम का कहना है कि “कांवरियों की सुविधा के लिए हर संभव तकनीकी उपाय किए जा रहे हैं। ‘श्रावणी मेला ऐप’ इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। इस ऐप से न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि श्रद्धालु तकनीक से जुड़कर भी आस्था को महसूस कर सकेंगे।”नगर आयुक्त ने सभी कांवरिया से यह अपील की है कि इस सावन, जब कांवर लेकर जल चढ़ाने निकलें, तो नंदी को साथ लें और पहुंच जाएं शिव तक, बोल बम के साथ!बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.homebiharकांवरियों की सेवा में उतरा 'श्रावणी मेला ऐप', एक क्लिक में होगा बाबा का दर्शनऔर पढ़ें