गांव में पहुंचा हाथी, रील बनाने पहुंचे साथी, परिवार में छाया मातम

Wait 5 sec.

हाथियों का झुंड मंगलवार की देर रात से ही मरकच्चो प्रखण्ड के चोपनाडीह ग्रामीण इलाकों में भ्रमणशील था. बुधवार की सुबह खेती के लिए गए स्थानीय दो लोगों के मोटरसाइकिल को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसकी जानकारी उनके द्वारा गांव में आकर दी गई थी. हाथियों के गांव के आसपास भ्रमण की खबर पाकर सद्दाम व अन्य लड़के हाथी की रिल्स बनाने व उसकी तस्वीरें लेन