संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन बड़ी खबर आई है. उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया है. मानसून सत्र के पहले ही दिन सामने आई इस खबर ने जनता को चौंका दिया है. उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद बहुत से लोग उनके और परिवार बारे में जानना चाहते हैं. बता दें, जगदीप धनखड़ ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल से की थी और 1989 में पहली बार झुंझनू से सांसद बने थे. ऐसे में चलिए जगदीप धनखड़े के परिवार के बारे में जानते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके बच्चे क्या करते हैं. 1994 में हो गई थी बेटे की मौतउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की शादी 1979 में सुदेश धनखड़ से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हुए. बेटे का नाम दीपक और बेटी का नाम कामना रखा गया. हालांकि, 1994 में जब उनका बेटा दीपक 14 साल का था तो उसे ब्रेन हेमरेज हो गया. इलाज के लिए दीपक को दिल्ली लाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया था. अब भी वह कई बार वह अपने बेटे को याद करते हुए मीडिया के सामने रोने लगते हैं. बेटी ने रोशन किया नामदेश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बेटी का नाम कामना वाजपेयी है, उनकी शादी कार्तिकेय वाजपेयी से हुई है. जानकारी के मुताबिक, कामना ने जयपुर के एमजीडी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने विदेश का रुख किया. कामना वाजपेयी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के बीवर कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ को कितनी मिलेगी पेंशन? जान लें हर डिटेल