राजस्थान के जिस झुंझनू के रहने वाले हैं जगदीप धनखड़, वहां रहते हैं कितने हिंदू और कितने मुसलमान?

Wait 5 sec.

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने तबीयत खराब रहने की वजह से यह फैसला लिया. बता दें कि जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझनू जिले के रहने वाले हैं. क्या आप जानते हैं कि इस जिले में कितने हिंदू और कितने मुसलमान रहते हैं? आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. किन चीजों के लिए मशहूर है झुंझनू?झुंझुनू राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र का प्रमुख जिला है. यह इलाका अपनी हवेलियों, किलों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए मशहूर है. यह वह जिला है, जहां से जगदीप धनखड़ जैसे शख्स ने निकलकर देश के उपराष्ट्रपति जैसे बड़े संवैधानिक पद तक का सफर तय किया. झुंझुनू की संस्कृति में हिंदू और मुस्लिम समुदायों का मेलजोल और भाईचारा देखने को मिलता है. हालांकि, आंकड़ों की बात करें तो जानते हैं कि इस जिले में हिंदू और मुस्लिम आबादी का अनुपात क्या है?2011 में इतनी थी जनसंख्या2011 की जनगणना के अनुसार, झुंझुनू जिले की कुल जनसंख्या 21,37,045 थी. यहां हिंदू धर्म को मानने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक, जिले की कुल जनसंख्या का 88.49% हिस्सा हिंदुओं का है. इसका मतलब है कि झुंझुनू में हिंदुओं की संख्या करीब 18,90,000 थी. ये आंकड़ा राजस्थान के औसत हिंदू जनसंख्या (88.49%) के बराबर है, जो बताता है कि झुंझुनू में हिंदू समुदाय का दबदबा है. झुंझनू में कितनी है मुस्लिम आबादी?मुस्लिम समुदाय झुंझुनू में दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है. 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले की कुल जनसंख्या का 10.68% मुस्लिम आबादी है. इसका मतलब यह है कि 2011 में हुई जनगणना के हिसब से मुस्लिमों की संख्या लगभग 2,28,178 थी. सिर्फ झुंझुनू शहर (म्युनिसिपल क्षेत्र) की बात करें तो 2011 की जनगणना के हिसाब से शहर की जनसंख्या 1,18,473 थी. झुंझनू के शहरी इलाकों में ज्यादा रहते हैं मुस्लिम2011 की जनगणना के मुताबिक, झुंझनू के शहरी इलाकों में हिंदू जनसंख्या शहर की कुल आबादी का 55.21 पर्सेंट थी. इसका मतलब यह है कि उस वक्त करीब 65,385 लोग हिंदू थे. वहीं, शहर की जनसंख्या का 44.46 पर्सेंट मुस्लिम आबादी थी, यानी 52,679 लोग मुसलमान थे. 2025 में कितनी हो सकती है झुंझनू की आबादी?2011 की जनगणना के मुताबिक, झुंझनू में हिंदुओं की संख्या करीब 18.9 लाख (88.49%) और मुस्लिमों की संख्या करीब 2.28 लाख (10.68%) थी. हालांकि, शहरी इलाके में मुस्लिम आबादी का अनुपात थोड़ा ज्यादा 44.46% था. 2025 में झुंझनू की अनुमानित जनसंख्या 24.69 लाख हो सकती है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम आबादी का अनुपात पहले जैसा ही रहने का अनुमान है.यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ को कितनी मिलेगी पेंशन? जान लें हर डिटेल