जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कपिल सिब्बल ने क्‍या बताया?

Wait 5 sec.

Written by:Gyanendra MishraAgency:News18HindiLast Updated:July 21, 2025, 23:07 ISTवरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर दुख जताया. सिब्बल ने बताया कि वे वर्षों से एक मजबूत व्यक्तिगत रिश्ते से जुड़े रहे हैं. 30 से 40 सालों से उनका परिचय है और कई पारिवारिक ...और पढ़ेंइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनहाइलाइट्सकांग्रेस नेता कप‍िल सिब्‍बल ने धनखड़ के इस्‍तीफे को दुखद बताया.सिब्‍बल ने कहा- जगदीप धनखड़ शायद सबसे प्रो एक्‍ट‍िव उपराष्‍ट्रपत‍ि.सिब्‍बल बोले-मैं उन्‍हें 35-40 सालों से जानता हूं, बेहतर इंसान हैं.भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राजनीतिक और व्यक्तिगत प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि यह खबर उन्हें दुखी करने वाली है, क्योंकि उनका और धनखड़ का व्यक्तिगत संबंध बेहद घनिष्ठ और पुराना है. सिब्बल ने कहा, मैं उन्हें 30-40 सालों से जानता हूं. हम एक-दूसरे के खिलाफ कई मामलों में खड़े हुए, लेकिन हमारे बीच एक अनोखा रिश्ता रहा है.कपिल सिब्बल ने बताया कि राजनीतिक विचारधाराओं में मतभेदों के बावजूद व्यक्तिगत स्तर पर उनका रिश्ता हमेशा मजबूत रहा है. सिब्बल ने याद करते हुए कहा, धनखड़ साहब हमारे पारिवारिक समारोहों में भी शामिल होते रहे हैं. उन्होंने उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ की भूमिका की भी तारीफ की और कहा, जब भी मुझे संसद में बोलने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए होता था, मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलता था और उन्होंने कभी मना नहीं किया.Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्‍ट्रपत‍ि जगदीप धनखड़ ने रेज‍िग्‍नेशन लेटर में क्‍या लिखा? हूबहू पढ़‍िएप्रो-एक्टिव वाइस प्रेस‍िडेंटसिब्बल ने धनखड़ को एक ‘प्रो-एक्टिव वाइस प्रेस‍िडेंट’ बताया और कहा कि उन्होंने इस पद को नई परिभाषा दी. सिब्‍बल ने कहा, जितना प्रो-एक्टिव धनखड़ साहब रहे, उतना अब तक कोई उपराष्ट्रपति नहीं रहा. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि कोई व्यक्ति अगर सत्ता में रहते हुए पद छोड़ता है, तो उसकी कोई गहरी वजह जरूर होती है. धनखड़ साहब ने अपने पत्र में इसकी वजह स्पष्ट की है.दीर्घायु हों, उन्हें सुख-शांति मिलेअपने संदेश के अंत में कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि वे स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, और उन्हें सुख-शांति मिले. उनकी इस प्रतिक्रिया ने यह स्पष्ट किया कि राजनीति में मतभेद भले हों, लेकिन व्यक्तिगत रिश्तों में गरिमा और भावनाएं हमेशा बनी रहती हैं.About the AuthorGyanendra MishraMr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ेंMr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group... और पढ़ेंhomenationजगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कपिल सिब्बल ने क्‍या बताया?और पढ़ें