प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के तहत देश की बड़ी कंपनियों ने युवाओं को अब तक 1.53 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के प्रस्ताव दिए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि योजना के दो चरणों में लाखों युवाओं ने आवेदन किया और हजारों ने इंटर्नशिप जॉइन भी की है. इस स्कीम का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंडस्ट्री में व्यावसायिक अनुभव देना है.