Ank Jyotish 21 July 2025: आज 21 जुलाई सावन के दूसरे सोमवार के दिन मूलांक 1 वालों को धन की प्राप्ति होने की संभावना बन रही है. मूलांक 5 वाले आज परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय बिताएंगे. मूलांक 9 वाले आज वह शुभ काम करने के बारे में सोच सकते हैं, जिसे आप लंबे समय से करना चाहते थे. कैसा रहेगा आज का दिन? अंक ज्योतिष से जानें आज का अंकफल.