संसद के मानसून सत्र के लिए केंद्र और विपक्ष तैयार हैं. एक तरफ सरकार आयकर, खनन, खेल और शिक्षा से जुड़े अहम बिलों को पारित कराने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अमेरिका द्वारा घोषित सीजफायर, गुजरात में एयर इंडिया क्रैश और बिहार में वोटर लिस्ट रिविजन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.