Aaj Ka Rashifal 21 July 2025: आज 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार और कामिका एकादशी व्रत है और इस दिन चंद्रमा शुक्र की राशि वृषभ में संचार कर रहे हैं और यह चंद्रमा की उच्च राशि भी है, जिससे धन योग बन रहा है. धन योग के साथ आज वृद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. ग्रह और शुभ योग से आज का दिन मिथुन, कन्या, धनु समेत 6 राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. ग्रह-नक्षत्र के माध्यम से जानिए सावन मास का दूसरा सोमवार मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है...