'दुनिया चाहे जो करे, जमीन से जुड़े रहो', 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे को मां की कड़ी नसीहत, शेयर की बचपन की तस्वीरें

Wait 5 sec.

सैयारा से डेब्यू करके अहान पांडे छा गए हैं. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को हर तरफ से सराहा जा रहा है. इस बीच उनकी मां डियाने पांडे ने भी बेटे के लिए खास पोस्ट किया है. डियाने ने अहान पांडे के बचपन की कुछ फोटोज शेयर करते हुए उन्हें खास नसीहत दी है. उन्होंने ये भी बताया है कि वो अहान जैसा बेटा पाकर खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हैं. डियाने पांडे ने इंस्टाग्राम पर अहान पांडे के बचपन की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. इनमें एक्टर के जन्म के बाद हॉस्पिटल की तस्वीरें भी शामिल हैं. किसी फोटो में अहान बाथटब में नहाते दिख रहे हैं तो किसी में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरों में वो अपने दादा-दादी की गोद में बैठे भी दिखाई दे रहे हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Deanne Panday (@deannepanday)बेटे अहान के लिए मां का खास पोस्टअहान पांडे की तस्वीरें शेयर करते हुए डियाने पांडे ने लंबा कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा- 'जब तुम छोटे थे तो हमेशा तारों की तरफ इशारा करते थे, मुझे कभी समझ नहीं आया क्यों? क्रिकेट खेलते थे, अपनी बड़ी बाल्टी में बबल बाथ लेना पसंद करते थे और मुझे किस करते थे, नामदेव पंडितजी के साथ पूजा करना पसंद करते थे. पूजा की अग्नि में लकड़ियां और घी डालने के लिए तुम स्ट्रगल करते थे. अपनी दादी को प्रसाद खिलाना तुम्हें बहुत पसंद था.'दादा-दादी से बहुत करीब थे अहान पांडेडियाने पांडे ने बताया कि अहान पांडे अपनी डिलीवरी डेट से 40 दिन पहले ही दुनिया में आ गए थे. उन्होंने लिखा- 'तुम समय से 40 दिन पहले पैदा हुए थे, इतने लंबे समय तक बहुत छोटे थे, लेकिन इतनी जल्दी एक प्यारे बच्चे में बदल गए. अपने परदादा-परदादी की गोद में रहना पसंद करते थे, जो 100 साल की उम्र को छू रहे थे. तुम अपने दादा-दादी से बहुत प्यार करते थे और हमेशा अपना सब कुछ अपने दोस्तों को देते थे, आज भी देते हो. मेरे प्यारे बेटे, तुम्हारे दादा-दादी और परदादा-परदादी आपको ऊपर से आशीर्वाद दे रहे हैं.'अहान पांडे को मां ने दी कड़ी नसीहतपोस्ट के आखिर में डियाने पांडे ने बेटे अहान पांडे को खास नसीहत दी. उन्होंने कहा- 'तुम्हारी सादगी और विनम्रता इतनी कम उम्र से ही तुम्हारे साथ रही है, बुजुर्गों के लिए तुम्हारा सम्मान. दुनिया चाहे जो भी करे, हमेशा ऐसे ही रहो. अच्छा हो या बुरा, उतार-चढ़ाव, जमीन से जुड़े रहो और दयालु रहो. भगवान तुम्हारा भला करे मेरे बेटे. हम तुम्हें पाकर बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं. चमकते रहो और हमेशा अपनी रोशनी सभी के साथ बांटो.'