बॉलीवुड की कई हसीनाएं पिछले एक-दो सालों में मां बनी हैं. इनमें से ज्यादातर एक्ट्रेसेस ने बेटियों को जन्म दिया है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अथिया शेट्टी से लेकर कियारा आडवाणी और ऋचा चड्ढा तक शामिल हैं. इनमें एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें बेटी को जन्म देने का डर सता रहा था. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है.ये एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हैं जो पिछले साल एक बेटी की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने लिली सिंह को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वो बच्चा पैदा करने को लेकर कंफ्यूज थी. इसके साथ ही ऋचा भारत के हालात को देखकर बेटी को जन्म देने से डर रही थीं. View this post on Instagram A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)'क्या बच्चा पैदा करना एक अच्छा आइडिया है?'ऋचा चड्ढा ने प्रेग्नेंसी को लेकर कहा- मैं थोड़ी डरी हुई थी, क्लाइमेट चेंज है, नरसंहार है, दुनिया में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है. क्या बच्चा पैदा करना एक अच्छा आइडिया है? जब आप पूरी तरह से इंडिपेंडेंट होते हैं, तो ये बात तुरंत बदल जाती है, क्योंकि आपको एक इंसान के लिए जिम्मेदार होना पड़ता है. कम से कम पहले छह महीनों तक बच्चे के लिए सिर्फ खाना खिलाना ही एक बड़ी जिम्मेदारी है.'मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी'एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि जब उन्हें पता चला कि वो एक बेटी की मां बन गई हैं, तो वो डर गई थीं. उन्होंने कहा- 'मेरा शुरुआती रिस्पॉन्स डर था. मैं सोच रही थी कि ओह गॉड, क्या मेरी जिंदगी खत्म हो गई? मैंने सोचा हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी. लेकिन बाद में मैंने सोचा कि नहीं, हम देखेंगे. हम उसे अपनी तरह मजबूत बनाएंगे.'ऋचा चड्ढा की बेटी का नामऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल से 2022 में शादी की थी. शादी के दो साल बाद 2024 में कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. ऋचा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने जुनैरा इदा फजल रखा है.