कांग्रेस को 199 करोड़ भरने पड़ेंगे! टैक्स छूट की मांग ट्रिब्यूनल में खारिज

Wait 5 sec.

कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल से बड़ा झटका मिला है. पार्टी ने 199.15 करोड़ की आय पर टैक्स छूट मांगी थी, लेकिन ITAT ने यह मांग ठुकरा दी. ट्रिब्यूनल ने कहा कि तय समयसीमा में ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं की गई, इसलिए छूट का दावा स्वीकार नहीं किया जा सकता.