सहारनपुर की अंजू रानी ने श्रद्धा और आयुर्वेद के अनोखे संगम से ऐसी मिसाल पेश की है जो हर किसी को चौंका देती है. उन्होंने अपने घर के आंगन में ‘राधा रानी तुलसी’ के सैकड़ों पौधे लगाए, जिसकी खासियत है दिल के आकार के पत्ते और गुलाबी फूल. इसी तुलसी की मदद से उन्होंने अपने पति की गंभीर सांस की बीमारी को ठीक किया, जिसे डॉक्टर भी लाइलाज मान चुके थे। यह तुलसी आज राधा-कृष्ण के प्रेम की प्रतीक बन चुकी है और कई लोगों की उम्मीद भी.