एमआइसी सदस्य मनीष शर्मा मामा ने बताया कि वे नवलखा चौराहा से गुजर रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक यात्री बस का चालक और कंडक्टर दोनों गुटखा खाकर बस से बाहर सड़क पर थूक रहे थे। इससे सड़क से गुजर रहे लोगों को खासी परेशानी हो रही थी और स्वच्छता भी प्रभावित हो रही थी। जिसके बाद स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने के तहत चालानी कार्रवाई की गई।