Why Vice President Resigned: संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही भारतीय राजनीति में एक असाधारण मोड़ आया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक अपना इस्तीफा दे दिया. धनखड़ का इस्तीफा यूं तो ‘स्वास्थ्य कारणों’ की आड़ में आया, लेकिन इसके पीछे की टाइमलाइन और घटनाओं का सिलसिला बताता है कि सत्ता के गलियारों में कुछ बहुत असहज घटा है. सोमवार (21 जुलाई 2025) के घटनाक्रम की टाइमलाइन से पता चलता है कि आखिर हुआ क्या था.