वायरल वीडियो में पति पत्नी ने जब चाय लानेवाले लड़के से एक कप उसे खुद ही पीने को कहा तो, उसने अजीब सा जवाब दिया. उसने कहा की वजह चाय नहीं पीता क्योंकि इससे वह काला हो जाता है. यह जवाब उसकी शक्ल से बिलकुल ही मेल नहीं खा रहा था.