AIIMS में हुए थे भर्ती, मंच पर हो गए थे बेहोश, 4 दिन पहले ही LG आवास पर बिगड़ गई थी तबीयत... तो जगदीप धनखड़ ने इसलिए दिया इस्तीफा

Wait 5 sec.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 67(क) का हवाला देते हुए कहा कि वह चिकित्सकीय सलाह के अनुसार अब अपनी स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देना चाहते हैं. उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया.धीरे-धीरे बिगड़ रहा था स्वास्थ्यहालांकि राज्यसभा की अध्यक्षता करते हुए धनखड़ हमेशा ऊर्जावान और सक्रिय नजर आते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. मार्च में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराना पड़ा था. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी से बाहर की यात्राएं सीमित कर दी थीं.जून में नैनीताल में कार्यक्रम के दौरान हुए थे बेहोशजून महीने में उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान वे मंच पर अचानक बेहोश हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि उस दिन ज्यादा गर्मी थी और सभागार में भीड़ अधिक थी. उपराष्ट्रपति के अचानक बेहोश होने पर उनके सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें तुरंत थाम लिया था, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया.केरल दौरे में भी नजर आई कमजोरीइस महीने की शुरुआत में केरल दौरे पर भी धनखड़ की तबीयत नाजुक दिखाई दी. उन्हें उनकी पत्नी सुदेश और एक सहयोगी के सहारे चलते हुए देखा गया. इससे साफ संकेत मिले कि उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. 17 जुलाई को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा विकसित 'वाटिका' का दौरा करते समय भी धनखड़ ने अस्वस्थता महसूस की. उनकी पत्नी ने उन्हें तुरंत पानी दिया, जिसके बाद वह कुछ देर में सामान्य हुए.इस्तीफे में लिखा- चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए ले रहा हूं यह फैसलाराष्ट्रपति को भेजे अपने इस्तीफे में धनखड़ ने लिखा, 'स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(क) के तहत भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.'अगस्त 2022 में संभाला था पदभारजगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था. उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक निर्धारित था. लेकिन लगातार बिगड़ती सेहत और चिकित्सकीय परामर्श के चलते उन्होंने यह जिम्मेदारी समय से पहले छोड़ दी.