FII की 3,548 करोड़ की बिकवाली के बीच DII ने बड़ी खरीद की है. शेयर बाजार में आज सावधानी का दिन रहा. सेंसेक्स 37 अंक टूटा. मिडकैप सबसे कमजोर रहे. अब सबकी निगाहें Infosys के नतीजों और अमेरिकी फेड के कदम पर है.