'सैयारा' के अहान पांडे कैसे बन गएनेशनल क्रश और रातों-रात स्टार? एक नहीं कई हैं वजहें

Wait 5 sec.

मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलजला आया हुआ है. ये फिल्म हर दिन नए कीर्तिमान रच रही है. फिलहाल रिलीज के 6 दिनों में  इसने 150 करोड़ रुपये के आईकॉनिक क्लब को पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने और इंडस्ट्री के लिए नए बेंचमार्क सेट करने के बाद ‘सैयारा’ ने दर्शकों को देश के दो नए क्रश भी दे दिए हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा. उनकी केमिस्ट्री ने जेन-जेड दर्शकों के लिए नए गोल सेट किए हैं.जहां लड़कियां अहान पांडे की दीवानी हो चुकी हैं तो आलिया भट्ट, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और रणवीर सिंह सहित कई बड़े स्टार्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वही सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है. चलिए यहां जानते हैं अहान पांडे कैसे इंटरनेट सेंसेशन और रातों-रात स्टार बन गए.एक्शन फिल्मों की भीड़ के बीच रोमांटिक हीरो ने मारी बाजीपिछले कुछ टाइम से सिनेमाघरों में एक्शन थ्रिलर और पॉलिटिकल इंस्पायर्ड फिल्में रिलीज हो रही थीं. हर शुक्रवार हमारे सामने एक ज़बरदस्त एक्शन हीरो आ रहा था, जो जान जोखिम में डालने वाले एक्शन सीन्स के साथ गुंडों के एक गिरोह का पलक झपकते ही खात्मा कर रहा था. ऐसे समय में, एक सैड लव स्टोरी, सैयारा, ताज़ी हवा के झोंके की तरह आई है. इंडस्ट्री और दर्शक एक रोमांटिक हीरो के आने का इंतज़ार कर ही रहे थे और अहान का आना सही समय पर सही जगह पर होने का एक बेहतरीन उदाहरण लगता है. अहान ने कृष कपूर के किरदार में लोगों का दिल छू लिया है.अहान पांडे की एक्टिंग ने छुआ दिलअहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा में गजब की एक्टिंग की है. उनके अभिनय की काफी सराहना हो रही है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस लाजवाब है. अहान ने हर सीन में अपना 100 फीसदी दिया है. उनके टैलेंट को देखकर बड़े-बड़े सितारे भी हैरान हैं. यही वजह है कि अहान पांडे की सैयारा को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है.      View this post on Instagram           A post shared by Yash Raj Films (@yrf)सैयारा ने तोड़ा प्रमोशन का ट्रेंडसैयारा कई मामलों में नए बेंच मार्क सेट करने में कामयाब रही है. आज जहां बड़े बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों को जमकर प्रमोट करते हैं, यहां तक कि प्रमोशनल इवेंट्स पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है. वहीं इस ट्रेंड को सैयारा ने तोड़ दिया. फिल्म की स्टार कास्ट को जनता के सामने लाए बिना और बिना किसी इंटरव्यू के और बिना किसी शहर के दौरे भी ये फिल्म दर्शकों की चहेती बन गई. फिल्म की जबरदस्त सफलता और लगातार मिल रही सफलता के बावजूद, अहान और अनीत लगभग लाइमलाइट से दूर ही रहे हैं. यही वजह कि लोगों में इन दोनों स्टार्स के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटमेंट भी है.बता दें कि मर्दानी 2 और द रेलवे मेन में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद, अहान पांडे ने सोशल मीडिया से दूर रहने और चुपचाप फिल्मों में अपना करियर बनाने पर फोकस करने का फैसला किया था. हालांकि शुरुआत में मोहित सूरी उनसे पूरी तरह इम्प्रेस नहीं हुए थे, लेकिन अहान उनका ध्यान खींचने में कामयाब रहे और इस तरह उन्हें सैयारा में लीड रोल मिल गया. आज वे सैयारा से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. ये भी पढ़ें:-बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश, एक ही दिन रिलीज होंगी शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और प्रभास की फिल्में