सावन माह के चलते देशभर में मानसून चरम पर है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में बुधवार (23 जुलाई 2025) को बारिश हुई, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य कई राज्यों में मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. शुक्रवार के बाद मूसलाधार बारिश की संभावना है, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है. यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनीउत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आज यानि गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. इनमें ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया और सोनभद्र शामिल है. मौसम विभाग ने लोगों से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है.राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमानमौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है. पश्चिमी राजस्थान में 27 से 29 जुलाई और पूर्वी राजस्थान में 24 जुलाई और 27-28 जुलाई को भारी से भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम अगले 24 से 36 घंटों में और अधिक एक्टिव होकर लो-प्रेशर सिस्टम में बदल सकता है, जो पूर्वी भारत की ओर बढ़ेगा. IMD के मुताबिक बिहार में अगले 48 घंटों के अंदर अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है. बिहार के अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, किशनगंज, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, गया, जहानाबाद, नवादा, बांका और भागलपुर में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.पहाड़ी राज्यों में क्या है बारिश का हाल ?पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में 24 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है. 27 से 29 जुलाई के बीच भी तेज बारिश की संभावना है. वहीं जम्मू से सटे हिमाचल प्रदेश में भी 24 जुलाई और 27 से 29 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 23 से 29 जुलाई के बीच लगातार भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा उसका हक? कांग्रेस ने खोला मोर्चा, राज्य बहाली को लेकर किया बड़ा ऐलान