वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दो लड़कियां झरने के पास नहाने गई हैं. वो उस जगह पर पहुंचीं, जहां से पानी पहाड़ी से नीचे गिर रहा है. इस दौरान दोनों लड़कियां झरने में मस्ती करते हुए वीडियो बनाने लगती हैं. लेकिन तभी एक लड़की का पैर फिसल जाता है और वो धड़ाम से गिर जाती है. लेकिन पत्थरों के बीच अटक जाती है. इसके बाद दूसरी लड़की उसे बचाने पहुंचती है, तो वो भी गिर जाती है. हालांकि, दोनों लड़कियों को मामूली चोट आईं, लेकिन इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था.