दूसरे देश के नागरिकों को वोटिंग का अधिकार दिया, चुनाव लड़ने की भी आजादी, पुतिन की दरियादिली के पीछे का गेम प्लान क्या है?

Wait 5 sec.

2018 में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पुराने रूसी साम्राज्य की पुनर्स्थापना पर खुलकर अपने मन की बात कही थी. तब पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि, "आप अपने देश के इतिहास में किस घटनाक्रम को पलट देना पसंद करेंगे." इसके जवाब में पुतिन ने बिना झिझके, बिना लाग लपेट के कहा था, "सोवियत यूनियन का विघटन". पुतिन सोवियत रूस के पतन को अपने देश की सबसे बड़ी त्रासदी बताते हैं.