बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एक गरीब महिला इलाज कराने अस्पताल गई थी, लेकिन लौटकर आई तो उसकी दोनों किडनी गायब थीं. बाद में उसकी मौत हो गई. इस केस की जांच कर रही ED ने दो मुख्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.दरअसल सुनीता देवी नाम की महिला अपनी मां तेतरी देवी के साथ इलाज के लिए शुभकांत क्लीनिक गई थी. सुनिता देवी को यूट्रस में दिक्कत थी, इसलिए वो ऑपरेशन कराने वहां पहुंची. वहां पवन कुमार और खुद को डॉक्टर बताने वाला रविंद्र कुमार उर्फ आर.के. सिंह ने कहा कि ऑपरेशन करना जरूरी है और इसके लिए 20 हज़ार रुपए की मांग की. सुनीता और उनके परिवार वालों ने जैसे-तैसे पैसे का इंतजाम किया और ऑपरेशन करवाया.सिर्फ यूट्रस निकालना था, निकाल ली दोनों किडनी ऑपरेशन के बाद सुनीता की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और उसे यूरिन आना बंद हो गया. जब उसकी जांच करवाई गई तो सब हैरान रह गए क्योंकि उसकी दोनों किडनी गायब थीं. जिस ऑपरेशन में सिर्फ यूट्रस निकालना था, उसमें उसकी किडनी निकाल ली गई. जब सुनीता की हालत और खराब हुई तो परिवार वाले उसे एक और अस्पताल ले गए, वहां भी उनसे 40 हज़ार रुपए वसूले गए. यानी इलाज के नाम पर कुल 60 हज़ार की ठगी की गई और आखिरकार सुनीता देवी की 21 अक्टूबर 2024 को मौत हो गई.ED कर रही है जांचइस मामले की शुरुआत मुजफ्फरपुर के सकरा थाने में दर्ज एक FIR के बाद हुई थी. केस में IPC और Human Organ Transplant Act 1994 के तहत धाराएं लगाई गई थी. इसके बाद ED ने इस केस में जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि पवन कुमार और रविंद्र कुमार ने मिलकर ये पूरी साजिश रची थी. उन्होंने सुनीता देवी की मजबूरी और गरीबी का फायदा उठाया और इलाज के नाम पर उसकी किडनी निकाल ली. बाद में इलाज के बहाने उसके परिवार से पैसे भी ऐंठ लिए. ED ने 60 हज़ार की रकम को Proceeds of Crime यानी अपराध से कमाई हुई रकम माना है.ED ने 17 जून 2025 को पटना की स्पेशल कोर्ट PMLA में चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने 17 जुलाई 2025 को इस चार्जशीट पर संज्ञान लिया. इस मामले में इससे पहले पवन कुमार को SC/ST स्पेशल कोर्ट पटना ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है. वहीं रविंद्र कुमार उर्फ आर.के. सिंह के खिलाफ मुकदमा अभी कोर्ट में चल रहा है. ये भी पढ़ें:तीन दोस्तों के साथ जुराला डैम घूमने गया था युवक, 3 दिन बाद कृष्णा नदी में मिला शव, जानें पूरा मामला