PayPal और NPCI की साझेदारी से UPI को PayPal World में शामिल किया जा रहा है। यह कदम भारतीय यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय खरीदारी और भुगतान में UPI के उपयोग की सुविधा देगा। यह सहयोग वैश्विक डिजिटल लेनदेन को तेज, सुरक्षित और किफायती बनाएगा, जिससे भारत की वैश्विक भूमिका मजबूत होगी।