Shaan R Grover on Saiyaara Sequel: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए हैं. ऐसे में फिल्म के सीक्वल को लेकर भी बज बना हुआ है कि फिल्म का सीक्वल बनेगा या फिर नहीं? अब फिल्म के विलेन यानी एक्टर शान आर ग्रोवर ने इसका खुलासा कर दिया है. साथ ही ये भी बताया है कि फिल्म में शूट करते हुए उनकी क्या होलत थी.