Bihar Politics: जेडीयू अब पहले जैसी नहीं रही. पहले पार्टी में नीतीश कुमार का दबदबा था. उनके कमजोर पड़ते ही अब उनके सांसद-विधायक बेकाबू होने लगे हैं. पहली बार जेडीयू के भीतर पार्टी लाइन से हट कर आवाज निकली है. बिहार में चल रहे सघन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) पर बाका से जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव और परबत्ता के विधायक डा. सजीव का एक जैसा स्वर बुधवार को सुनाई पड़ा.