थाईलैंड और कंबोडिया की सेना ने एक दूसरे पर किया हमला, यहीं पर है शिव मंदिर

Wait 5 sec.

Edited by:Yogendra MishraLast Updated:July 24, 2025, 09:02 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनथाईलैंड और कंबोडिया के बीच दशकों पुराना सीमा विवाद एक बार फिर उफान पर है. गुरुवार सुबह थाईलैंड के सुरिन प्रांत में दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण गोलीबारी हुई. यह झड़प उस वक्त हुई जब एक दिन पहले थाईलैंड ने कंबोडिया के राजदूत को निष्कासित कर दिया था. इस कदम के पीछे एक माइन विस्फोट की घटना थी, जिसमें एक थाई सैनिक घायल हो गया था.यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…About the AuthorYogendra Mishraयोगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने...और पढ़ेंयोगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने... और पढ़ेंhomeworldथाईलैंड और कंबोडिया की सेना ने एक दूसरे पर किया हमला, यहीं पर है शिव मंदिरऔर पढ़ें