'पाताल लोक' की सैर कराता है ये झूला, सीधे जाता है 180 फीट गहरे अंधेरे में, फिर

Wait 5 sec.

आज हम आपको एक ऐसे रोलरकोस्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों को 180 फीट गहरे अंधेरे में पाताल लोक जैसा सफर कराता है. इस पर चढ़ने की हिम्मत हर कोई नहीं जुटा पाता है. ऐसे में कमजोर दिल वालों को इससे दूर रहने की ही सलाह दी जाती है.