कोडरमा के केसरिया कलाकंद की धूम विदेश तक, कोई नहीं कर पाया कॉपी

Wait 5 sec.

Kesaria Kalakand: कोडरमा का केसरिया कलाकंद अपनी मिठास और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है. जिला प्रशासन इसे जीआई टैग देने की प्रक्रिया में है. कन्हैया मिष्ठान के विकास सेठ ने बताया कि इसका स्वाद चखने के बाद लोग प्रभावित होते हैं.