Gangester Chandan Mishra Murder Case: पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा को तौसीफ और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तौसीफ इसके बाद कोलकाता भाग गया था जहां वह आनंदपुर के गेस्ट हाउस में छिपा. इस हत्या के पीछे शेरू सिंह का हाथ बताया जा रहा है जिसने पुरानी दुश्मनी के चलते इस मर्डर का प्लान किया था. तौसीफ का प्लान कोलकाता में छिपकर बाद में दूसरी जगह भागने का था, लेकिन बड़ा सवाल यह कि पुलिस की दबिश के बीच पटना से वह कोलकाता कैसे पहुंच गया, वह किसकी कार से भागा और इसमें किसने मदद की.