महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने ग्लैमर वर्ल्ड में काम शुरू कर दिया है. अब वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. मोनालिसा के लिए ये बहुत एक्साइटमेंट से भरा समय है. फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म शूटिंग के बारे में बात की है. उन्होंने मोनालिसा की कई सारी फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फिल्म से मोनालिसा का पहला लुक शेयर कर दिया है.मोनालिसा का दुल्हन वाला लुक वायरलइन फोटोज में मोनालिसा दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं. वो बहुत खुश हैं. मोनालिसा ने माथा पट्टी से लेकर बड़ी सी नथ तक वियर किया है. पूरे लुक में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. भरी गर्मी में शूट कर रहीं मोनालिसासनोजी मिश्रा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- भीषण गर्मी भी टीम के हौसले पर भारी नहीं पड़ी. सभी जी जान से लगे हैं. एक सताए हुए फिल्म निर्देशक के सपने को पूरा करने में "द डायरी ऑफ मणिपुर" की शूटिंग जारी है. View this post on Instagram A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra) View this post on Instagram A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)सनोज मिश्रा ने शेयर की शूटिंग सेट से फोटोजवहीं दूसरी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जनता जनार्दन की जय हो. सत्य की जय हो. विरोधियों-साजिशकर्ताओं को सद्बुद्धि मिले और सभी को समुचित जवाब मिले इसी आशा और उम्मीद के साथ मोनालिसा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग शुरू कर दी है. ये सब आप लोगों की शुभकामनाओं से संभव हो पाया है. वर्ना लोग कह रहे थे कि मेरी कहानी खत्म है. जबकि कहानी अब शुरू हो रही है.''एक विशाल सिनेमा का उदय हो रहा है जिसके पर्दे के पीछे की कहानी बॉलीवुड में हमेशा याद की जाएगी कि एक निर्देशक को झूठे रेप केस में फंसाया गया. लेकिन फिर भी कारवां नहीं रुका. जेल से आकर तुरंत फिल्म शुरू करना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था. इसके लिए हमारी टीम ने रात दिन मेहनत की और अब परिणाम आपके सामने है सभी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखिए.'बता दें कि सनोज मिश्रा पीते दिनों रेप के आरोप में जेल गए थे. सनोज मिश्रा बेल पर बाहर हैं.ये भी पढ़ें- ये है टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस, रुपाली गांगुली और तेजस्वी प्रकाश भी हैं बहुत पीछे