इजराइल के सीरिया पर हमले से ट्रम्प नाराज हैं। एक्सियोस की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस, इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के बर्ताव पर नाखुशी जाहिर की है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने नेतन्याहू को ‘पागल’ और ‘ऐसा बच्चा जो सही व्यवहार नहीं करता’ तक कह दिया है। व्हाइट हाउस का मानना है कि नेतन्याहू बेकाबू हो गए हैं और इस तरह काम कर रहे हैं, जैसे उनके पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा हो। एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक्सियोस को बताया कि ‘बीबी (नेतन्याहू) पागलों जैसी हरकतें कर रहे हैं। वह हर जगह बम गिरा रहे हैं। इससे ट्रम्प की शांति कायम करने की कोशिशें कमजोर हो रही हैं।’ इजराइल ने सीरिया के ड्रूज (शिया) बहुल शहर स्वेदा में सीरियाई सेना के टैंकों पर हमला किया था, क्योंकि वहां स्थानीय सरकार पर नागरिकों की हत्या के आरोप लगे थे। इसके बाद इजराइल ने बुधवार को राजधानी दमिश्क पर भी हमला किया और कई इमारतों को निशाना बनाया। अमेरिका, गाजा के चर्च पर हमले से भी नाराज इससे पहले गाजा में इजराइली टैंक की बमबारी में एकमात्र कैथोलिक चर्च पर हमला हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। इजराइली सेना ने इसे 'गलती' बताया, लेकिन अमेरिकी प्रशासन में इससे गुस्सा फैल गया। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "हर दिन कुछ नया हो रहा है। ये सब क्या बकवास है?" रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया पर इजराइली हमला ट्रम्प प्रशासन के लिए पूरी तरह ‘चौंकाने वाला’ था। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि गाजा के चर्च पर हुए हमले के बाद ट्रम्प ने नेतन्याहू को फोन कर जवाब मांगा। हालांकि राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस चर्च हमले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने नेतन्याहू को फोन किया और नाराजगी जताई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को इस हमले पर माफी मांगनी चाहिए, जिसके बाद नेतन्याहू ने एक बयान जारी किया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि इस घटना पर ट्रम्प खुश नहीं हैं। सीरिया पर हमला व्हाइट हाउस के लिए इसलिए भी समस्या बन गया क्योंकि ट्रम्प उस देश में शांति लाना चाहते हैं और वहां पुनर्निर्माण के लिए अमेरिका की बड़ी भूमिका की घोषणा भी कर चुके हैं। इजराइल ने नहीं मानी US की बात, सीरिया पर हमला किया सीरिया में दो समुदायों की लड़ाई में 1000 से ज्यादा की मौतें एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी ने बताया कि ट्रम्प ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही सीरियाई इलाकों पर इजराइल के नियंत्रण को समर्थन दिया था और तब से सैन्य कार्रवाई पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी। लेकिन अब जब शिया ड्रूज लड़ाके और सुन्नी बेडौइन कबीले एक-दूसरे से लड़ रहे हैं और सरकारी बल भी इसमें शामिल हो गए हैं, तब हालात काफी बिगड़ गए हैं। खबरों के अनुसार, सीरियाई सरकारी बलों ने महिलाओं और बच्चों की हत्या की, घर लूटे और ड्रूज धार्मिक नेताओं की मूंछें तक काट दीं। इसके जवाब में ड्रूज लड़ाकों ने सीरियाई सैनिकों की पिटाई की और उनके शवों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। पिछले एक हफ्ते में अब तक 1,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं — इनमें 336 ड्रूज लड़ाके, 298 आम ड्रूज नागरिक, 342 सीरियाई सैनिक और 21 बेदोइन लड़ाके शामिल हैं। ----------------------------------------------------- सीरिया-इजराइल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... सीरिया में डिफेंस हेडक्वार्टर पर इजराइल की एयरस्ट्राइक:लाइव टीवी शो में बमबारी दिखी, शिया-सुन्नी लड़ाई में अब तक 250 मौत इजराइल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सैन्य मुख्यालय पर हमला कर दिया। अल जजीरा के मुताबिक इजराइल ने हेडक्वार्टर पर 2 ड्रोन दागे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें लाइव शो के दौरान बमबारी होती दिख रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें...