कोरबा के जंगलों में 'उड़ने वाले सांप' की कहानी वर्षों से प्रचलित है. सर्प मित्र अविनाश यादव के अनुसार, ब्रोंजबैक ट्री स्नेक पेड़ों पर इस तरह चलता है कि उड़ता हुआ प्रतीत होता है. यह सांप विषरहित है और इसकी लंबी छलांग लगाने की क्षमता के कारण इसे 'उड़ने वाला सांप' कहा जाता है.