जो देश दुनिया में है ही नहीं उनके नाम पर गाजियाबाद में खोला दूतावास, ऐसे खुला हर्षवर्धन का राज

Wait 5 sec.

एसटीएफ की जांच में सामने आया कि हर्षवर्धन जैन खुद को ‘माइक्रोनेशन’ या फर्जी देशों का राजदूत बताता था. उसने West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia के नाम पर दूतावास खोला था. खास बात ये है कि इन देशों का इंटरनेट पर कहीं जिक्र तक नहीं है. हर्षवर्धन ने इन नामों पर दूतावास की तरह एक पूरा सेटअप गाजियाबाद के केबी 35 कविनगर स्थित किराए की कोठी में खड़ा कर रखा था.