YouTube से कितनी कमाई करते हैं भुवन बाम? जानिए सालाना इनकम और नेटवर्थ

Wait 5 sec.

यूट्यूबर भुवन बाम इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और स्ट्रगल की है. भुवन बाम को 'BB Ki Vines' से पॉपुलैरिटी मिली. यूट्यूबर के अलावा भुवन बाम कॉमेडियन, एक्टर, सिंगर, सॉन्ग राइटर और लेखक भी हैं.भुवन बाम एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनका जन्म 22 जनवरी 1994 में हुआ था. ऐसे में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. भुवन जब 12वीं में पढ़ते थे उसी दौरान उनकी रुचि संगीत में बढ़ी. हालांकि, भुवन के पेरेंट्स ने इस दौरान उनकी समर्थन नहीं किया.कैफे में गाते थे गानालेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और काॉलेज में ही क्लासिकल सिंगिंग सीखने लगे. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक कैफे में गाना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्हें 5000 रुपए प्रति महीने सैलरी मिला करती थी.भुवन बाम ने उसके बाद धीरे-धीरे संगीत बनाना से लेकर वाद्ययंत्र बजाना तक सीख लिया.इस वीडियो से मिली पॉपुलैरिटीभुवन बाम को पॉपुलैरिटी एक वीडियो से मिली थी, जिसमें उन्होंने 2014 कश्मीर बाढ़ की रिपोर्टिंग के दौरान एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए अनुचित सवाल को टारगेट किया था.पाकिस्तान में भुवन बाम का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.यहीं से उनकी 'BB Ki Vines' की जर्नी शुरू हुई.     View this post on Instagram           A post shared by Bhuvan Bam (@bhuvan.bam22)कई कैरेक्टर का किया इजातभुवन बाम ने 2015 में इस चैनल की शुरुआत की थी. उनके पहले वीडियो द चखना इश्यू को महज 10-15 व्यूज ही मिले थे जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया था.उसके बाद भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल पर बंचोद्दास, समीर फुद्दी, टीटू मामा, बबलू, पिंकी और मिस्टर होला जैसे कैरेक्टर लेकर आए, जिसके जरिए वो लोगों के फेवरेट बन गए.म्यूजिक वीडियो में भी आ चुके हैं नजरइतना ही नहीं भुवन बाम ने 2018 में एक डिजिटल सीरीज लॉन्च की जिसका नाम था 'टीटू टॉक्स'.वो पहले भारत के यूट्यूबर बने जिन्होंने 2018 में 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को पार कर लिया था. 2016 में उन्होंने तेरी मेरी कहानी म्यूजिक वीडियो के जरिए अपनी संगीत की जर्नी स्टार्ट की.उसके बाद उन्हें संग हूं तेरे, सफर, राहगुजार और अजनबी जैसे गाने में देखा गया.     View this post on Instagram           A post shared by Bhuvan Bam (@bhuvan.bam22)जानें यूट्यूबर की नेटवर्थउन्हें 2018 में शॉर्ट फिल्म प्लस माइनस में देखा गया था.इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म का फिल्ममेयर अवॉर्ड मिला था. The Economic Times के अनुसार भुवन बाम की नेटवर्थ 122 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के अनुसार भुवन बाम हर महीने 95 लाख रुपए की कमाई करते हैं.कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वो यूट्यूब से साल में 70 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेते हैं. सिर्फ यूट्यूब के जरिए ही नहीं बल्कि विज्ञापन, ब्रांड कोलैबरेशन, म्यूजिक और वेब सीरीज से भी वो मोटी कमाई करते हैं.ये भी पढ़ें:-YouTuber से फिल्मी हीरो बने भुवन बाम, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में इस एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस