इस वक्त लाबुबू डॉल सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. जिसको भी देखो वही लाबुबू ट्रेंड में शामिल हो रहा है. यह डॉल इतनी ज्यादा वायरल हुई कि कोरियन बैंड ब्लैक पिंक की लिसा, रिहाना और दुआ लिपा भी इसके साथ नजर आईं. वैसे तो नॉर्मली यह एक डॉल है, लेकिन इसका लुक इस डॉल को ज्यादा खतरनाक बनाता है. इसको लेकर इन दिनों कहा जा रहा है कि यह एक शैतानी गुड़िया है. इसको मेसोपोटामिया के एक राक्षस से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक खबर यह भी है कि अमेरिका के एक मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की मौत का संबंध एक गुड़िया के साथ जुड़ रहा है. उनकी मौत का कनेक्शन एनाबेले डॉल के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. अमेरिका के घोस्ट इन्वेस्टिगेटर की मौत के बाद गुड़िया पर उठे सवालऐसा कहा जा रहा है कि डैन उस वक्त डेविल्स ऑन द रन नाम के एक हॉरर टूर पर थे, जिसमें सबसे खतरनाक और भूतिया मानी जाने वाली एनाबेले डॉल भी शामिल थी. इस टूर के दौरान जब उनकी मौत हो गई तो सोशल मीडिया पर यह कनेक्शन जुड़ने लगा कि उनकी मौत में इस डरावनी गुड़िया का हाथ है. जबकि दूसरी ओर इसे महज एक अफवाह देकर खारिज किया जा रहा है. लेकिन एनाबेले डॉल को लेकर एक लंबे अरसे से बहस छिड़ी हुई है. चलिए जानें कि एनाबेले या फिर लाबुबू कौन सी डॉल ज्यादा शापित है. एनाबेले कितनी शापितपैरानॉर्मल की दुनिया में एनाबेले डॉल को सबसे ज्यादा खतरनाक और शापित माना जाता है. असल में यह एक पुरानी रैग्डी एन डॉल है. 1968 में एक मेडिकल स्टूडेंट ने दावा किया था कि यह डॉल अपने आप हिलती है और कई डरावनी हरकतें व कभी-कभी हिंसक भी हो जाती है. तब बाद में कहा गया कि इस डॉल में एनाबेले नाम की एक बच्ची की आत्मा बसती है. हालांकि एड और लॉरेन वॉरेन ने इसे आत्मा नहीं, बल्कि एक दानवी ताकत का असर बताया है और इसे अपने म्यूजियम में एक बंद कांच की अलमारी में लॉक करके रख दिया था. एनाबेले वैसे तो एक नॉर्मल गुड़िया है, लेकिन कहा जाता है कि यह किसी आत्मा के वश में है और इसे शापित मानते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे पहले यह डॉल 1970 के दशक में एक नर्सिंग की छात्रा को किसी ने तोहफे में दी थी. उसके बाद ही इसे सबसे पहले भूतिया बताया गया था. लाबुबू डॉल भी शापित है क्या?लाबुबू डॉल को मेसोपोटामिया के एक राक्षस पजूजू से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि लबुबू पजूजू से कनेक्टेड है, इसीलिए यह एक शैतानी गुड़िया मानी जाती है. पजूजू प्राचीन मेसोपोटामिया की एक पौराणिक कथाओं का एक राक्षस है. इसको अक्सर शेर जैसे चेहरे, पक्षी के पंजे, पंखों और सांप के साथ दिखाया जाता है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे राक्षसी या शापित गुड़िया के नाम से भी जानते हैं. यह भी पढ़ें: Labubu डॉल को माना जा रहा है इस राक्षस का दूसरा रूप, लोगों में डर का माहौल