दुनिया में जहां डॉग मीट खाना सामाजिक रूप से गलत माना जाता है, वहीं उत्तर कोरिया में इसे बड़े लेवल पर परंपरा से जोड़ा जाता है. उत्तर कोरिया को दुनिया में सबसे अलग-थलग देश माना जाता है, जहां किम जोंग उन की सख्त हुकूमत चलती है. यहां की सरकार और उसके फैसले अक्सर हैरान कर देते हैं. इसी बीच एक अनोखा कुकिंग कॉम्पिटिशन चर्चा में है, जिसमें डॉग मीट को पकाया गया और नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया.उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में इस हफ्ते एक नेशनल लेवल का कॉम्पिटिशन हुआ. जिसमें लगभग 200 शेफों ने हिस्सा लिया. खास बात ये रही कि सभी ने डॉग मीट से बनी डिश बनाई. यहां डॉग मीट को स्वीट मीट कहा जाता है और इसी नाम से इस इवेंट को भी पहचाना गया है.क्या है ये कॉम्पिटिशन?उत्तर कोरिया में डॉग मीट को स्वीट मीट कहा जाता है. इसलिए इस इवेंट को भी यही नाम दिया गया. यहां लोग मानते हैं कि डॉग मीट खासकर गर्मियों में ताकत देने वाला होता है और इसी के चलते यह कॉम्पिटिशन मनाया जा रहा है. ऐसे में राजधानी की रयोम्योंग स्ट्रीट पर स्थित फूड फेस्टिवल हाउस में आयोजित यह इवेंट चार दिन तक चला. इसमें डॉग मांस से बने पारंपरिक डिशेज पेश किए गए, जिनमें टैंगोगी नाम का सूप सबसे ज्यादा फेमस और चर्चा में रहा. यह डिश उत्तर कोरिया में गर्मियों में ताकत देने वाला ट्रेडिशनल खाना माना जाता है. क्यों मनाया जाता है ये कॉम्पिटिशन?रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कुकिंग इवेंट का मकसद कोरिया के ट्रेडिशनल खाने को बढ़ावा देना और शेफ्स के बीच एक्सपीरियंस शेयर करना था, लेकिन कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह कॉम्पिटिशन के जरिए सरकार लोगों का ध्यान खाने की कमी से हटाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि ये देश लंबे समय से खाने की कमी से जूझ रहा है. इसके अलावा ये कॉम्पिटिशन तब हो रहा है जब उत्तर कोरिया का पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया 2027 से कुत्ते के मांस पर पूरी तरह से बैन लगाने जा रहा है. 2027 से वहां इसे बेचना या खाना गैरकानूनी हो जाएगा. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी कुत्ते का मांस ट्रेडिशनल रूप से खाया जाता है, लेकिन उसे उतनी मान्यता नहीं मिली जितनी उत्तर कोरिया में मिल रही हैयह भी पढ़े : इस देश ने बनाए थे सबसे ज्यादा न्यूक्लियर बंकर, इन्हें फिर से क्यों कर रहा एक्टिव?