गया में गीर गायों की बनती कुंडली, गौ विज्ञान के आधार रखते नाम

Wait 5 sec.

Ajab-Gajab News: बिहार के गयाजी जिले के मटिहानी गांव में बृजेंद्र कुमार चौबे की गौशाला में 210 गीर गायें पाली जा रही हैं. यहां गायों की कुंडलियां बनाई जाती हैं. इतना ही नहीं इनका नामकरण गौ विज्ञान के आधार होता है और पंचगव्य से औषधियां तैयार की जाती हैं. जानें समुद्र मंथन से कैसे जुड़ा है इसका कनेक्शन...