बॉलीवुड की एक्ट्रेस रहीं तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं.भारत में MeToo आंदोलन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बीते दिन रोते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस में भी इस मामले की शिकायत की है. वहीं अब एक्ट्रेस ने बीपी न्यूज पर कई बड़े खुलासे किए हैं और नाना पाटेकर पर फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. तनुश्री ने कहा घर पर ही किए जा रहे अत्याचारबीते दिन उन्होंने रोते-बिलखते हुए एक वीडियो शेयर की थी और कहा था कि उन्हें घर पर भी अत्याचार झेलने पड़ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, "दोस्तों, मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फ़ोन किया. मैं घबरा गई और पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस आई. उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. मैं शायद कल या परसों जाऊंगी. मेरी तबियत ठीक नहीं है."तनुश्री ने आगे कहा था, “ पिछले 4-5 सालों में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी सेहत बिगड़ गई है. मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा घर बिखरा पड़ा है. मैं नौकरानियां भी नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में मेड्स प्लांट की गई हैं. और मेड्स के घर आकर चोरी करने और तरह-तरह की हरकतें करने का मेरा अनुभव बहुत बुरा रहा है. मुझे ही अपना सारा काम खुद करना पड़ता है. लोग मेरे दरवाज़े के बाहर आते हैं. मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. प्लीज़ कोई मेरी मदद करो."तनुश्री ने मदद की लगाई गुहारतनुश्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं!! यह 2018 से चल रहा है मी टू. आज तंग आकर मैंने पुलिस को फ़ोन किया. प्लीज़ कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो."एबीपी न्यूज पर किए कईं खुलासेवहीं तनुश्री ने आद एबीपी न्यूज पर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, " आज के दिन मेरे साथ कुछ हो जाता है, मेरी मौत हो जाती है तो...दूसरे किसी का नाम नहीं लेना चाहती हूं नाना पाटेकर के अलावा किसी का नाम लेना नहीं चाहती हूं. उन्होंने आगे कहा, " दूसरी हिरोइनों जैसे काम करती हैं, मुझे वो सब नहीं करना है. मुझे हीरो के फार्म हाउस में नहीं जाना है. मुझे चीप रिएलिटी शो में नहीं जाना है." ये भी पढ़ें:-पीक पर छोड़ी एक्टिंग, विपश्यना की और फिर नाना पाटेकर पर केस किया, अब कहां हैं तनुश्री दत्ता