IRCTC घोटाले में लालू परिवार को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किल, अब इस तारीख को हो जाएगा फैसला

Wait 5 sec.

IRCTC घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी यादव और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ CBI के मामले में आरोप तय करने पर फैसला 5 अगस्त तक टल गया है. इस पर अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 5 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट के आदेश से तय होगा कि इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी की तरफ से IRCTC घोटाले में जांच को लेकर तमाम जानकारी कोर्ट के सामने रखी जा चुकी है. इन तमाम जानकारियों पर पक्ष और विपक्ष के वकीलों की ओर से कई दलीलें भी कोर्ट में रखी जा चुकी है. बता दें कि इस पूरे मामले में कोर्ट में लंबी बहस हो चुकी है. अब कोर्ट को इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने हैं या नहीं, इस पर फैसला करना है.क्या है पूरा मामला ?RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान IRCTC के दो होटल के रखरखाव का कांट्रेक्ट एक फर्म को देने में कथित गड़बड़ी का मामला सामने आया है. CBI ने इस केस में लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं लालू परिवार की ओर से कोर्ट में ये दलील दी गई है कि CBI के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं.इस मामले में भी चल रहा है ट्रायलसाथ ही ये भी बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में भी लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव के खिलाफ ट्रायल चल रहा है. ऐसे में रेलवे टेंडर घोटाले में अगर तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप तय होता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसका असर दिख सकता है.ये भी पढ़ें:Parliament Monsoon Session: उपराष्ट्रपति का इस्तीफा, विदेश दौरे पर PM; इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'इससे बड़ा मजाक...'