बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर हर जगह छाई हुई हैं. उनकी फिल्म रेड 2 सुपरहिट साबित हुई है. थिएटर्स के बाद वाणी अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी फिल्म मंडाला मर्डर्स रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. वाणी अपनी फिल्म के लिए थोड़ी नर्वस भी हैं. इस फिल्म में उनके साथ सुरवीन चावला भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. वाणी की इस साल एक और फिल्म आने वाली थी मगर उसे बैन कर दिया गया है. वो फिल्म पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ अबीर गुलाल है. अबीर गुलाल के बैन पर भी वाणी ने रिएक्ट किया है.वाणी कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में मंडाला मर्डर्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा- फिल्मों में, आपके पास केवल दो से तीन घंटे होते हैं जिनमें आपको आर्क बनाना होता है, उसे इस्टैबलिश करना होता है और उस कम समय में हर चीज़ को परतों में ढालना होता है. मैं लॉन्ग फॉर्मेट में आने के लिए बहुत एक्साइटेड था, क्योंकि यह आपको एक एक्टर के रूप में खुद को तलाशने में मदद करता है.अबीर गुलाल पर किया रिएक्टवाणी कपूर को फिल्म अबीर गुलाल की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे थे. अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस फिल्म को बैन कर दिया गया था. अबीर गुलाल के बैन होने पर वाणी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि किसी का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का था. फिल्म प्यार फैलाने के लिए बनाई गई थी मगर इसे सिर्फ नफरत ही मिली. इसकी शूटिंग बिल्कुल अलग समय पर हुई थी. यह पूरा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन फिल्म की शूटिंग बहुत पहले हो चुकी थी, जब कोई समस्या नहीं थी.वाणी ने आगे कहा-मेकर्स ने सारी जरूरी परमिशन ले ली थीं. लेकिन हमलों के बाद, हम सभी ने, टीम और मैंने, देश की भावनाओं का सम्मान किया और उन्हें समझा. हमने हमेशा कानून का पालन किया है, ऐसा कुछ नहीं है कि कोई बदमाश बन गया हो और कानून की अपेक्षाओं के खिलाफ गया हो. किसी ने देश की भावनाओं को सबसे पहले रखा है.