दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक खतरनाक गुर्गे आकाश दीप को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब के बटाला में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में वांछित था.स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, आकाश दीप 7 अप्रैल 2025 को किला लाल सिंह थाना क्षेत्र में हुए ग्रेनेड अटैक में शामिल था. इस हमले के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल का हाथ बताया गया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी में भी सक्रिय था और लंबे समय से फरार चल रहा था. स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोचा. फिलहाल स्पेशल सेल गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ कर रही है और इसके नेटवर्क और साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है.