रवि किशन आज एक बेहद पॉपुलर अभिनेता हैं. उन्होंने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचना बनाई है. लापता लेडीज़ और मामला लीगल है में उन्होंने अपने अभिनय से साबित कर दिया कि वे सिर्फ़ एक क्षेत्रीय स्टार नहीं हैं. हालांकि यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने 33 साल तक संघर्ष किया. वहीं उनका बचपन बेहद दर्दनाक रहा. उनके पिता श्याम नारायण शुक्ला उन्हें लगभग हर दिन पीटते थे. एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने खुलासा किया कि उनकी मां तो इतना डर गई थी उन्होंने उन्हें घर से भाग जाने के लिए कहा था और 500 रुपये थमा दिए थे. अभिनेता ने याद करते हुए कहा मां ने कहा था, "वह तुम्हें मार डालेंगे."रवि किशन के अपने पिता संग था कॉम्प्लीकेटेड रिश्तादरअसल राज शामानी के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट में, रवि किशन ने अपने डरावने बचपने के बारे में खुलकर बात की. रवि किशन ने बताया, "मैं अपने पिता को यह साबित करने की कोशिश कर रहा था कि मैं प्यार के लायक हूं." अपने पिता के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए, अभिनेता ने कहा, "वह अक्सर मुझे नालायक समझते थे, और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं ऐसा नहीं हूं. वह एक पुजारी थे. बुद्धिमान. वह एक गौरवान्वित ब्राह्मण थे."रवि किशन को उनके पिता रोज मारते थेरवि किशन ने कहा, "मैंने एक बार उनसे पूछा था, आप इतनी पूजा क्यों करते हो? आखिरकार, आप अभी भी एक फटी हुई धोती पहने हुए हो और आपकी साइकिल टूटी हुई है." इससे वह गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे बहुत ज़ोर से मारा. रवि ने बताया कि उनके पिता उन्हें रोज़ मारते थे. इसे लेकर कहा, "क्योंकि मेरे पिताजी मुझसे कभी बात नहीं करते थे या मुझे लाड़-प्यार नहीं करते थे, इसलिए मुझे लगता था कि उनका मुझे मारना, ही प्यार है और मुझे इसमें मजा आता था.."पिता ने कहा था नचनिया बनना चाहते हो क्या? रवि ने आगे बताया, “ मेरे पिता अपनी इमेज को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव थे और वे मेरे अभिनय प्रेम के सख़्त खिलाफ थे.” रवि ने आगे कहा "मैं गांव में नाटकों में हिस्सा लेता था. मैं देवी सीता का किरदार निभाता था और अक्सर अपनी मां की साड़ी पहनता था. इससे उन्हें गुस्सा आ जाता था। वो पागल हो जाते थे. मुझे साड़ी में देखकर उन्हें दौरे पड़ जाते थे. उन्होंने मुझसे कहा, 'क्या तुम पागल हो गए हो? नचनिया (बनना चाहते हो?' रवि ने कहा, “ वे मुझसे खेती कराना चाहते थे और कहते थे जाओ दूध जाकर बेचो या सरकारी नौकरी करो.” View this post on Instagram A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)मां ने घर से भागने के लिए कहा थारवि किशन ने आगे बताया, “ एक दिन उनके पिता ने उनकी चमड़ी उधेड़ दी थी. ये देखकर उनकी मां डर गई थीं और उन्होंने उन्हें घर से भागने के लिए कहा था. और मेरी मां ने मुझे 500 रुपये भी दिए थे. उन्होंने कहा था जाओ यहां ये नहीं ते ये आज तुम्हे मार डालेंगे.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वाकई उनके पिता उन्हें मार देते. इस पर रवि किशन ने कहा कहां वे बहुत स्ट्रॉन्ग थे. वे हाथ से मसल सकते थे. मेरी दो अंगुली उनकी एक अंगुली के बराबर थी.पिता ने कब कद्र करनी शुरू कीरवि किशन ने आगे ये भी बताया कि जब उन्होंने खूब पैसा कमाना शुरू कर दिया तो उनके पिता ने भी उनकी कद्र करनी शुरू कर दी थी. वे उन्हें फ्लाइट का टिकट भेजते थे. अच्छे कपड़े, बंगला और उनकी कार देखकर उनके पिता बदल गए थे. एक दिन उनके पिता रोने लगे और उन्होंने रवि किशन से माफी भी मांगी थी. पिता को माफी मांगते देख रवि किशन उनके पैरों पर गिर गए थे. पिता ने कहा था कि मैंने तुम्हे गलत समझा लेकिन मैंने कहा नहीं आप सही थे आप मेरे भगवान हैं. आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है जिसे मैं अपने बच्चों को सिखा रहे हैं. उनकी हर बात आज मेरी जिंदगी में सही साबित हो रही है. पिता की मौत पर नहीं रोए थे रवि किशनइंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि वह अपने पिता के निधन के बाद रोए नहीं थे. उन्होंने कहा "मैं उनके अंतिम दिनों में उनके साथ था. जब मुझे एहसास हुआ कि उनके पास ज़्यादा समय नहीं बचा है, तो मैं उन्हें निजी जेट से बनारस ले गया. वहीं उनका निधन हो गया. मैं कभी नहीं रोया. मैं अब भी इसे महसूस नहीं कर सकता. मुझे इससे उबरने में कई दिन लगेंगे और मुझे नहीं पता कि ये भावनाएं कब बाहर आएंगी. मुझे उनकी हर सांस याद आती है."रवि किशन वर्क फ्रंटरवि किशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगें. ये फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब ये अगस्क में रिलीज होगी. ये भी पढ़ें:-Son of Sardaar 2: 'सैयारा' के तूफान के आगे 'सन ऑफ सरदार 2' कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- प्रीडिक्शन रिपोर्ट