पायलट की ट्रेनिंग दुनिया की सबसे कठिन ट्रेनिंग में से एक मानी जाती है. लेकिन कर्नाटक की एक 18 साल की लड़की ने इतिहास रचते हुए देश का नाम रोशन किया है. विजयपुर की रहने वाली समायरा हुल्लूर सिर्फ 18 साल की उम्र में कॉमर्शियल पायलट बन चुकी हैं. अब वह देश की सबसे कम उम्र की महिला कॉमर्शियल पायलटों में शामिल हो चुकी हैं. उनको अब तक कुल 200 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग का अनुभव है, जो कि पायलट बनने के लिए किसी नाइलस्टोन से कम नहीं होता है. इसी क्रम में चलिए आज आपको दुनिया के सबसे कम उम्र के पायलट के बारे में बताते हैं. कौन है सबसे कम उम्र में उड़ान भरने वाला पायलटदुनिया भर में अकेले उड़ान भरने वाले सबसे कम उम्र के पायलट का नाम मैक रदरफोर्ड है. मैक रदरफोर्ड ने महज 17 साल की उम्र में ही अपने माइक्रोलाइट प्लेन से दुनिया नाम डाली थी. उनको बचपन से ही आसमान में उड़ने का शौक था. उन्होंने छोटी सी उम्र में न सिर्फ अपने शौक को पूरा किया है, बल्कि अपना नाम गिनीज बुक में भी दर्ज कराया है. मैक रदरफोर्ड की खास बात यह है कि 2020 में ही उनको पायलट का लाइसेंस मिल गया था. इसके दो साल के बाद यानि साल 2022 में वो पूरी दुनिया का हवाई सफर करने वाले पायलट बन गए थे.कितने किलोमीटर की भरी उड़ानजिस माइक्रोलाइट प्लेन के जरिए रदरफोर्ड ने दुनिया नापी है, यह उनके लिए आसान काम नहीं था. उन्होंने 54,000 किमी से ज्यादा की उड़ान भरी है. इस दौरान उनको कई सारी तकनीकी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था. कई जगह बारिश उनके रास्ते का रोड़ा बनी तो कभी धूल और गर्मी ने मुश्किल में डाला. मैक को सिर्फ 15 साल की उम्र में ही पायलट का लाइसेंस मिल गया था.दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाएउस वक्त सबसे कम उम्र के पायलट रदरफोर्ड ने कहा था कि प्रशांत क्षेत्र में उड़ना उनके लिए सबसे कठिन काम था, क्योंकि वहां का मौसम अच्छा नहीं था. जापान से अमेरिका तक 10 घंटे की उड़ान के दौरान यह सुनिश्चित करना था कि सबकुछ ठीक रहे. इस दौरान न सिर्फ उनको रास्ता खोजना था, बल्कि चुनौतियों का भी सामना करना था. सबसे कम उम्र में पायलट का लाइसेंस हासिल करने के बाद तो उनका जुनून कभी नहीं थामा और वे दो विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं. सबसे कम उम्र में उड़ान भरने और दुनियाभर की सोलो हवाई ट्रिप का रिकॉर्ड रदरफोर्ड के नाम है.यह भी पढ़ें: भारत में भी रास्ता भटक चुकी है दुनिया की सबसे घातक मिसाइल, गलती से हो गया था पड़ोसी देश में ब्लास्ट