भोपाल में हिमाचल का स्वाद!हेल्दी सिडडू अब शहर में मचा रहा धमाल, लग रही कतार

Wait 5 sec.

Bhopal News: भोपाल के श्रीराज धावणकर ने हिमाचल जाकर सिडडू और राइस डंपलिंग बनाना सीखा और अब शहर में स्वाद व सेहत से भरपूर ये व्यंजन परोस रहे हैं. मोमोज की जगह तैयार ये स्टीम फूड चावल व गेहूं से बनते हैं.